भिंड।जिले के नयागांव कोट और रामपुरा गांव में हाल ही में आए हुए 6 लोगों को सूचना मिलने पर भिंड 108 एंबुलेंस के द्वारा क्वॉरेंटाइन के लिए भिंड भेजा गया है. ये सभी छह लोग इंदौर व दिल्ली से आए हुए थे.
इंदौर और दिल्ली से छह लोग पहुंचे भिंड, क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया - Quarantine
भिंड के रामपुरा गांव में हाल ही में आए हुए 6 लोगों की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के द्वारा उन्हें क्वॉरेंटाइन करने भिंड भेजा गया है.
इंदौर और दिल्ली प्रतिबंधित क्षेत्र से भिंड तक आए 6 लोग
फिलहाल प्रतिबंधित क्षेत्र से चोरी चुपके आखिर कैसे यहां तक आ पहुंचे ये भी एक प्रश्न उठता है, फिलहाल 6 लोगों में से 2 मुस्लिम समुदाय के हैं जो की इंदौर से आए हैं. वहीं मिश्रा के द्वारा कोट गांव में 6 लोगों को बुलवाकर नयागांव थाना प्रभारी सुरेश शर्मा की मौजूदगी में 108 एंबुलेंस के द्वारा स्क्रीनिंग कर भिंड में 14 दिन क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया है.