भिंड: कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं उपार्जन के लिए 51 खरीदी केन्द्र और सरसों, चना, मसूर उपार्जन के लिए 34 खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं. सभी खरीदी केन्द्रों पर खरीदी कार्य मे नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित ट्रेनिंग देकर और सेनिटाइजर सहित मास्क उलब्ध कराए जा रहे हैं. उपार्जन कार्य से संबधित सूचनाओं के संग्रहण और प्राप्त समस्याओं के निराकरण एंव समन्वयन हेतु जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
गेहूं उपार्जन के लिए 51 खरीदी केंद्रों में हो रही खरीदी, चना, मसूर के लिए 31 केंद्र - भिंड एसपी
गेहूं खरीदी 15 अप्रैल से प्रारम्भ हो चुकी है, और भिंड में अबतक 2801 किसानों से 124640 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है.
गेहूं उपार्जन के लिए 51 खरीदी केंद्रों में हो रही खरीदी
गेहूं खरीदी 15 अप्रैल से प्रारम्भ हो चुकी है, और जिले में अबतक 2801 किसानों से 124640 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है.