मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहीः टीकाकरण केंद्र पर जाते समय रास्ते में गायब हुए वैक्सीन के 500 डोज - भिंड अपडेट न्यूज

ट्रैन्स्पर्टेशन के दौरान वैक्सीन हैंडलर ने रक्षक दवा कोविशील्ड के 50 वाइल (500 डोज) गुम कर दिए. हैंडलर का कहना है कि रास्ते में कोविशील्ड के डोज गुम हो गए. अधिकारियों ने लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए हैंडलर के निलंबित कर दिया है. साथ ही हैंडलर से वैक्सीन के पैसे वसूल किए जाएंगे.

500 doses of vaccine missing
वैक्सीन के 500 डोज गायब

By

Published : Jul 22, 2021, 11:09 PM IST

भिंड। जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां ट्रैन्स्पर्टेशन के दौरान कोरोना की रक्षक दवा कोविशील्ड के 50 वाइल (500 डोज) गुम होने की शिकायत पुलिस तक पहुंची है. हालांकि लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए वैक्सीन हैंडलर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर गिया गया. साथ ही नुकसान के लिए वैक्सीन की कीमत 75 हजार रुपए की वसूली भी की जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

लहार से आलमपुर भेजी गई थी वैक्सीन

जानकारी के मुताबिक जिले भर में वैक्सिनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है. ऐसे में वैक्सीन की सप्लाई चुनिंदा सेंटर से की जा रही है. जिनमें लहार सर्कल के लिए वैक्सीन का वितरण सिविल हॉस्पिटल से होता है. गुरुवार को भी कोल्ड चेन हेंडलर चिंतामणि राठौर सिविल हॉस्पिटल से आलमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लाने के लिए दो वैक्सीन कैरियर लेकर निकला था. लेकिन आलमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविशील्ड के 50 वाइल (500 डोज) नहीं पहुंचे.

10 मिनट के अंदर लगा दी कोरोना वैक्सीन की डबल डोज, जानिए क्या है महिला का हाल

बाइक फिसलने ने हुआ हादसा

चिंतामणि ने आलमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए जानकारी दी है कि, वह आलमपुर जाते समय ररुआ न.2 के कच्चे रास्ते पर था. इस दौरान बारिश के चलते गीले रास्ते में बाइक फिसल गई और वह कुछ देर के लिए अपना मानसिक संतुलन खो बैठा. जब वह बाइक चलाने की मनोदशा में आया तो बाइक लेकर आलमपुर अस्पताल में पहुंचा. जहां उसने पाया कि दो में से एक वैक्सीन कैरियर का ढक्कन खुला हुआ था. उसमें रखी वैक्सीन की 50 वाइल जिनके 500 डोज थे गायब थे. जो रास्ते में कही गिर गए.

हैंडलर को किया निलंबित, कीमत वसूली के निर्देश

वैक्सीन हेंडलर ने पुलिस को तो मामले की शिकायत की, लेकिन इस लापरवाही को लेकर भिंड कलेक्टर ने कोल्ड चेन हेंडलर के खिलाफ विभागीय जांच और गलती पाए जाने पर वसूली कराए जाने की बात कही है. वहीं सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से हेंडलर चिंतामणि राठौर को निलंबित कर दिया. साथ ही वैक्सीन की कीमत 75 हजार रुपए वसूली के भी निर्देश दिए हैं.

फ्री टीका लगवाओ-तबीयत बिगड़ी तो तुम जानो! आधी-अधूरी तैयारी से शुरू हुआ 'वैक्सीनेशन-महाअभियान'!

वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर लापरवाही

भिंड सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा ने बताया कि वैक्सिनेशन को लेकर यह गंभीर लापरवाही है. मामले की शिकायत कर दी गई है. साथ ही लापरवाही को लेकर कोल्ड चेन हेंडलर राठौर को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही वैक्सीन की 150 रुपय कीमत के हिसाब से 75 हजार की वसूली भी उससे की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details