मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चौथी बार शादी करेगी 45 साल की महिला, 21 साल का है चौथा पति, शादी के चक्कर में 5 बेटियों को घर से भी निकाला - भिंड पुलिस

भिंड की एक 45 वर्षीय महिला 21 साल के युवक से शादी रचाने जा रही है. हैरानी की बात यह है कि वह चौथी बार शादी करने जा रही है.

FOURT TIME MARRIAGE
चौथी बार शादी करेगी 45 साल की महिला,

By

Published : Jul 10, 2021, 11:00 PM IST

भिंड।जिले से झांसी मोहल्ला से एक अनोखी घटना सामने आई है. जहां 5 बेटियों की मां को शादी की ऐसी सनक चढ़ी कि वह 45 साल की उम्र में चौथी बार शादी करने को राजी हो गई. हैरानी की बात यह है कि 45 साल की महिला महज 21 साल के युवक से शादी रचाने जा रही है. शादी की सनक महिला पर इस कदर हावी है कि उसने अपनी 4 बेटियों को भी घर से निकाल दिया. जिसके बाद महिला की चारों बेटियां अपने जीजा के साथ पुलिस थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. पूरी खबर पढ़े...

महिला की बेटियों के आरोप

महिला की 5 बेटियां हैं, जिनमें से एक की शादी भी हो चुकी है. भिंड के महिला थाने में शनिवार को उसकी चारों बेटियां मदद की गुहार लेकर पहुंची. शादी के चक्कर में महिला ने अपनी बेटियों को भी घर से निकाल दिया है. महिला की दूसरी बेटी का कहना है कि उसकी मां 4 शादी कर चुकी हैं और अब वह 5वीं शादी करने जा रही है.

वहीं महिला ने बताया कि उसकी 3 शादियां हो चुकी हैं. पहली शादी 15 साल की उम्र में हुई थी. पहले पति के साथ 2 साल रहने के बाद महिला का तलाक हो गया था. दूसरी शादी उसकी उत्तर प्रदेश के विनोद से हुई, जिससे उसे 5 बेटियां हुईं. लेकिन दूसरी शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल पाई कुछ सालों बाद ही दूसरे पति की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद वह अपनी बच्चियों के साथ अपने मायके चली गई. तीसरी बार महिला को बृजेश नाम के युवक से प्रेम हुआ, मायके पक्ष के विरोध के बावजूद उसने विवाह रचा लिया, लेकिन कुछ सालों बाद बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई, जिसके बाद वह भिंड रहने के लिए चली गई.

प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही महिला

भिंड के झांसी मोहल्ला में रहने वाली महिला को बाद में मिथुन नाम के युवक से प्रेम हो गया. काफी समय तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे. लेकिन बेटियों को इस बात से आपत्ति होने लगी. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी, तो दूसरी बेटी को उसने साल भर पहले घर से निकाल दिया. अब वह युवक से विवाह रचाने जा रही है. इस बात की जानकारी लगने पर जब बेटियों ने उसे समझाया तो महिला ने बाकी बेटियों को भी घर से बाहर कर दिया.

MDMA के इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का खुलासा, जानिए कैसे जुड़ते गए तार और खुलते गए राज, अबतक 33 लोग गिरफ्तार

महिला की दूसरी बेटी ने बताया कि जब उसने शादी का विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस के पास जाने से भी मना किया गया. दूसरी बेटी का कहना है कि बाकी बहनों को भी घर से निकाल दिया गया है. दूसरी बेटी का कहना है कि अब उनसे शादी कौन करेगा.

महिला के प्रेमी की उम्र 21 साल

महिला के प्रेमी युवक मिथुन की उम्र महज 21 साल है. उसने बताया कि वह महिला के साथ काफी समय से रह रहा है. समाज की वजह से दोनों ने शादी का फैसला लिया था, वह उसकी बेटियों का भी खर्च उठा रहा था. मिथुन दुकान पर काम करता है, उसकी कमाई 6 हजार रुपय है, जो वह इन सब पर खर्च करता था. हालांकि मामला पुलिस तक आने पर वह शादी न कर महिला को छोड़ने की बात कह रहा है, जबकि महिला अब भी उसी से शादी करना चाहती है.

पुलिस करवा रही काउन्सिलिंग

मामले महिला थाने तक पहुंचने की वजह से खुद डीएसपी पूनम थापा इसे देख रही हैं. उन्होंने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था और समझाइश भी दी. हालांकि अब तक इसका कोई निराकरण नहीं निकाल सका है, और बेटियों की जिंदगी का सवाल है, इसलिए महिला की काउन्सिलिंग भी कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details