भिंड। लगातार कोरोना अपना कहर बरपा रहा है, आलम यह है की लंबे समय तक कोरोना से दूर रहने वाले भिंड़ में मरीजों की संख्या 455 हो चुकी है. गुरुवार को भी चार नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनके साथ ही कुल संख्या 455 हो चुकी है. पिछले 84 दिन से कोरोना कहर ढा रहा है, हर रोज सामने आ रहे नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
भिंड में मिले 4 नए पॉजिटिव, महिला SI भी संक्रमित - Bhind Corona Update
गुरूवार को भिड़ में 1 महिला सब इंस्पेक्टर के अलावा 3 नए कोरोना के पॉजिटिव केस आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 455 पहुंच गया हैं.
आलम यह है कि अब शायद ही कोई सेक्टर ऐसा बचा हो जहां कोरोना का असर दिखाई न दिया हो. गुरुवार शाम जारी हुई संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट में फिर चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यह रिपोर्ट फिलहाल जिला अस्पताल में लगाई गई ट्रूनॉट मशीन पर जांच के बाद कंफर्म हुए हैं. चार मरीजों में एक मेहगांव पुलिस स्टेशन में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर हैं, वहीं दो अन्य महिला और एक पुरुष शामिल हैं.
बता दें कि गुरुवार को सामने आए मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना के कुल 455 मामले हो चुके हैं, हालांकि अब तक 419 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. ऐसे में भिंड जिले में फिलहाल 35 एक्टिव केस हैं. जिन का इलाज कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है.