भिंड।बुधवार शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 110 हो गई है. इस रिपोर्ट में चार नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, उनके संपर्क में आए 10 लोगों की अभी जानकारी नहीं मिली है.
भिंड में 4 नए कोरोना मरीज, संपर्क में आए 10 लोगों का नहीं चल रहा पता - भिंड में कोरोना के अबतक 110 मरीज
भिंड जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में गुरूवार को एक बार फिर कोरोना के चार मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना के मरीजों की संख्या 110 हो गई है.
बुधवार को आई 59 सैंपल की रिपोर्ट में 4 नए मरीज मिले हैं. जिसमें कुम्हरौआ, उदोतगढ़, बीटीआई रोड और गोहर के एक-एक मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह चारों मरीज हाल ही में हॉटस्पॉट इलाके दिल्ली से भिंड आए थे.
जिसके बाद इनका सैंपल लिया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी के संपर्क में आए लोगों की जानकारी निकाली जा रही है. परेशानी इस बात की है कि स्वास्थ्य विभाग को इन चारों लोगों के संपर्क में आए करीब 10 लोगों की जानकारी नहीं मिल पा रही है और ना ही उनसे संपर्क हो पा रहा है. ऐसे में संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि जिले में अब तक कुल 110 मरीज मिल चुके हैं. हालांकि, रिकवरी रेट भी काफी अच्छा रहा है. यहां अब तक 56 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. ऐसे में वर्तमान में 54 मरीजों का इलाज जिला अस्पताल स्थित में चल रहा है.