भिंड।अटेर तहसील क्षेत्र में जहरीली गैस से 3 किसानों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर बढ़ने पर तीनों किसान खेत में बने ट्यूबेल के कुएं में मोटर निकालने उतरे थे, लेकिन कुएं में मौजूद जहरीली गैस की चपेट में आने से तीनों का दम घुट गया. तीनों किसानों को ढूंढने के लिए कुएं में उतरा एक अन्य किसान भी ज़हरीली गैस की चपेट में आ गया, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची ग्वालियर SDRF किटी ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों किसानों के शव कुएं से बाहर निकाले.
ट्यूबवेल की मोटर निकालने में गई जान
घटना अंचल के परा गांव स्थित कछार की बताई जा रही है. गांव से करीब 2 किलोमीटर अंदर का सार में कारी नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते खेतों में पानी भर गया. जिसकी वजह से किसान काफी चिंतित हैं. शुक्रवार सुबह स्थानीय किसान हनीफ के खेत में भी पानी आता देख खेत में बने कुएं से ट्यूबवेल की मोटर बाहर निकालने के लिए वह 2 अन्य किसान बसारत और भूरे के साथ कुए में उतरा, लेकिन नदी चढ़ी होने के चलते कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हो गया. जिसकी चपेट में आते ही तीनों कुए में ही बेहोश हो गए.
सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा प्रशासन, ग्रामीणों ने लगाया जाम
काफी देर तक तीनों किसानों में से कोई बाहर नहीं आया तो एक अन्य किसान को रस्सी के सहारे कुंए में उतारा. लेकिन जहरीली गैस की वजह से वह किसान भी बेहोश हो गया. समय रहते उसे वापस निकाल लिया गया. स्थिति समझते ही खेत में मौजूद लोगों ने अन्य ग्रामीणों को बुलाया और प्रशासन के साथ डायल 100 और 108 एंबुलेंस को भी सूचना दी. लेकिन 45 मिनट तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा. आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया. हालांकि तब तक मौके पर अटेर पुलिस पहुंच चुकी थी.
बाढ़ की 'विनाश लीला': गुना, विदिशा और राजगढ़ में नदियां उफान पर, जहां उतरा पानी, वहां दिखी तबाही