भिंड। देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिले से राहत भरी खबर सामने आई है, जहां 9 जून यानि मंगलवार को देर शाम आई कोरोना रिपोर्ट में पुराने 22 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस ली. हालांकि एक नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि भी हुई है.
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि 111 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 1 नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी, तो वहीं पुराने मरीजों के जांच के लिए भेजे गए सैम्पल में से 22 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. इन 22 मरीजों में 13 वह मरीज हैं, जिन्हें दो दिन पहले डीआरडीओ से आई रिपोर्ट में पॉजिटिव बताया गया था. इन सभी 22 मरीजों को देर रात ही डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया.