MP Road Accident: भिंड में कैंटर व ट्रक की भिड़ंत में 2 लोग घायल, छतरपुर में हाइवे पार करते समय युवक की मौत - छतरपुर में हाइवे पार करते समय युवक की मौत
भिंड में नेशनल हाइवे हादसों का सफ़र बनता जा रहा है. गुरुवार देर रात क़रीब 10 बजे भिंड में इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंटर और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में कैंटर का क्लीनर तो बच गया लेकिन ड्राइवर को कैविन से रेस्क्यू करना पड़ा, जिसकी हालत गंभीर है. उधर, छतरपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.
MP Road Accident: भिंड में कैंटर व ट्रक की भिड़ंत में 2 लोग घायल
By
Published : May 12, 2023, 8:09 AM IST
भिंड।गर्मी के मौसम में आवारा मवेशियों का शाम के वक्त सड़कों पर इकट्ठा होना गंभीर हादसों की वजह बनता है. ग्वालियर-चंबल संभाग से गुज़रे हाइवे पर मवेशियों का जमघट कई बार लोगों की जान ले चुका है. कभी बाइक तो कभी ट्रक इनसे टकराकर शिकार बनते हैं. एक बार फिर हाइवे पर ट्रक और कैंटर की सामने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोग घायल है, जिनमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
आवारा मवेशी को बचाने में हादसा :कैंटर चालक रामहेत और क्लीनर मनोज उत्तर प्रदेश के जसवंतनगर से माल लेकर भोपाल जा रहे थे. इसी दौरान हाईवे 719 पर भिंड बाइपास से गुज़रते समय यह हादसा हुआ. हादसे में मामूली घायल हुए क्लीनर मनोज ने बताया कि अचानक सामने गाय आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में कैंटर अनियंत्रित हो गया और लौटकर अपनी साइड नहीं आ पाया. इसी बीच सामने से आ रहा ट्रक उसमे घुस गया. एक मवेशी को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ. हादसे में भिड़ंत का इंपैक्ट इतना भीषण था कि ट्रक का ड्राइवर तो मामूली घायल हुआ लेकिन ट्रक का चकनाचूर हो गया.
हादसे के बाद हाइवे पर जाम :ड्राइवर कंटेनर में फंसकर रहा गया. घटना के बाद तुरंत लोगों ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफ़ी मशक़्क़त के बाद ड्राइवर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. चालक की हालत गंभीर बतायी जा रही है जिसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे की वजह से लगे जाम को पुलिस ने खुलवाया और यातायात सुचारु किया. ग़ौरतलब है कि यह पहला हादसा नही है, इससे पहले भी हाईवे 719 पर कई हादसे हो चुके हैं.
छतरपुर में भी सड़क हादसा :छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव से निकले फोरलेन मार्ग पर एक युवक की सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. गुरुवार की शाम के समय 108 एंबुलेंस वाहन की टक्कर से गंभीर घायल व्यक्ति को लाया गया, जहां जांच परीक्षण के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. ललतू अहिरवार पिता गरीबा उम्र 42 वर्ष निवासी रमपुरा गुरुवार की शाम के समय अपनी बाइक से बड़ागांव से शादी समारोह से लौट रहा था. तभी फौजी ढाबा के पास ललतू अपनी बाइक टिकाकर किसी काम से फॉरलेन सड़क पार करने लगा. तभी अचानक सामने से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद सिविल अस्पताल नौगांव लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.