मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार ने भिंड से उमरिया-नीमच भेजे खतरनाक कुत्ते, जानें पॉवर और उनकी डाइट - खोजी कुत्ते

पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर खोजी कुत्तों यानि स्निफर डॉग्स के तबादले का आदेश जारी किया है. भिंड से भी डॉग स्क्वॉड के दो डॉग राज और ज्योति का तबादला हुआ है. ये दोनों खतरनाक डॉग्स हैं.

फोटो

By

Published : Jul 15, 2019, 8:36 AM IST

भिंड। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहले अफसरों के तबादले हुए, अब कुत्तों को भी इधर से उधर किया जा रहा है. पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर खोजी कुत्तों यानि स्निफर डॉग्स के तबादले का आदेश जारी किया है. भिंड से भी डॉग स्क्वॉड के दो डॉग राज और ज्योति का तबादला हुआ है. राज को उमरिया और ज्योति को नीमच भेजा गया है.

भिंड से उमरिया-नीमच भेजे गए खतरनाक कुत्ते

क्या है खासियत
राज और ज्योति दोनों ही भिंड पुलिस के ट्रेंड और कुशल डॉग हैं.
स्निफर डॉग्स और ज्योति नारको ट्रेड की डॉग हैं.
दोनों ही डॉग्स लेब्रा ब्रीड के हैं. इनकी सूंघने की शक्ति काफी तेज होती है.
डॉग्स की रैंकिंग समाप्त होने से पहले ज्योति को डीएसपी की मानद रैंक प्रदान की गई थी.


इस तरह होती है डॉग्स की देखभाल
दोनों डॉग्स की दिनचर्या फिक्स है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार ही इनकी ट्रेनिंग, ट्रीटमेंट, क्लीनिंग, हाउसिंग और सैनिटाइजेशन प्रॉपर तरीके से की जाती है, जिसकी बराबर मॉनिटरिंग भी होती है. डॉग हैंडलर्स को भी साफ इंस्ट्रक्शंस है कि वे इनका ध्यान अच्छे से रखें और समय-समय पर उनकी कार्यक्षमता की मॉनीटरिंग की भी की जाती है.


कैसी है डॉग्स की डाइट
ज्योति और राज के लिए मुख्यालय से डाइट बजट अलॉटेड है, जिसमें करीब सात हजार हर महीने खर्च आता है, जिसमें इन का खाना, क्लीनिंग और सैनिटाइजेशन का बेस्ट बैलेंस किया जाता है.


तबादलों से डॉग्स पर असर
फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉ. अजय सोनी बताते हैं कि इन डॉग्स के ट्रांसफर से कई बार एटमॉस्फेरिकल प्रॉब्लम्स हो जाती हैं. जैसे कि भिंड का वातावरण बहुत गर्म है. ऐसे में नई जगह के वातावरण में एडजस्ट होने में डॉग्स को काफी समय लग सकता है. कई बार इससे वे बीमार हो जाते हैं. जिससे उनकी ड्यूटी प्रभावित होती है. विशेषज्ञों की मानें तो इन ट्रांसफर से कहीं ना कहीं डॉग्स की कार्यक्षमता और स्वास्थ्य पर असर जरूर पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details