मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहली पैरा कयाकिंग कैनोइंग स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन, भिंड के खिलाड़ियों ने जीते आठ पदक - सत्येंद्र सिंह लोहिया

भिंड में आयोजित हुई पहली पैरा कयाकिंग कैनोइंग स्टेट चैंपियनशिप, इंग्लिश चैनल और कैटरीना चैनल पार करने वाले पैरा स्विमर सतेंद्र सिंह लोहिया हुए शामिल.

1st Para kayaking Canoeing State Championship held
पैरा कयाकिंग कैनोइंग स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन

By

Published : Dec 22, 2019, 9:45 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 10:44 PM IST

भिंड। रविवार को पहली बार पैरा कयाकिंग एंड कैनोइंग स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस दौरान भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और भिंड जिले के कुल 22 खिलाड़ियों ने 200 मीटर की रेस में अलग-अलग कैटेगरी में इन खिलाड़ियों ने मेडल हासिल किए. जिनमें भिंड जिले के चार खिलाड़ी पूजा ओझा, अवधेश सिंह, राजवीर सिंह और गिरिराज सिंह ने 4 गोल्ड 3 सिल्वर और 1 ब्रोंज मेडल जीतकर जिले को टॉप पर रखा.

पैरा कयाकिंग कैनोइंग स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन

इस चैंपियनशिप में कैटलीना चैनल पार करने वाले पैरा खिलाड़ी सत्येंद्र सिंह लोहिया और ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर चुकीं दिव्यांग खिलाड़ी पूजा ओझा ने भी हिस्सा लिया. पूजा ने एक सिल्वर और एक गोल्ड मेडल अपने नाम किया, तो वहीं सत्येंद्र सिंह लोहिया ने अन्य खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए भाग लिया.

इंग्लिश चैनल और अमेरिका के कैटलीना चैनल पार करने वाले दिव्यांग खिलाड़ी सत्येंद्र का कहना है ऐसे आयोजन से जिले में भी अब लोग पैरा स्पोर्ट्स की ओर जागरूक होंगे, उनकी रुचि बढ़ेगी. बता दें कि, गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी अब अगले महीने जनवरी में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे.

Last Updated : Dec 22, 2019, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details