भिंड। जिले में शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 15 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमे 3 पुलिस कर्मियों के साथ ही टीवी जगत के मशहूर कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बाबरी यानी मोनिका भदौरिया के भाई की रिपोर्ट भी शामिल है.
बुधवार को पॉजिटिव पाए गए गोहद पुलिस थाने में पदस्थ एसआई के संपर्क में आने से 6 नए लोग संक्रमित हुए. शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक गोहद थाने में ही पदस्थ एक एएसआई, एक आरक्षक, एक महिला आरक्षक समेत नगर सेवा समिति के 3 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा हाल ही में मेहगांव के वार्ड- 2 से पॉजिटिव मिले एक शख्स के संपर्क में आने से उसके परिवार के 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, साथ ही एक अन्य मरीज के संपर्क में आने से मेहगांव के वार्ड- 4 में और सोनी गांव में एक- एक युवक पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा भिंड शहर के एसएएफ 17वीं बटालियन से एक और एक महावीरगंज से भी एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. वही एक युवक मालनपुर से पॉजिटिव पाया गया है.