भिंड। जिले के लिए शनिवार का दिन बेहद खास खबर लेकर आया है, जो जिलेवासियों के लिए राहत देगी. आज एक साथ 15 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. इन 15 मरीजों के रिपीट सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार सामने आ रहे कोरोना मरीजों का जिला अस्पताल में इलाज कर रहा था. जिसके चलते कोविड ड्यूटी में लगे डॉक्टर की मेहनत रंग लाती दिख रही है. शुक्रवार को भेजे गए सैंपल में 85 की रिपोर्ट आ चुकी है. वहीं शनिवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट में एक भी नया केस सामने नहीं आया है.
भिंड के लिए राहत भरी खबर, कोरोना पॉजिटिव 15 मरीज हुए स्वस्थ - भिंड
भिंड जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना मरीजों के सिलसिले पर शनिवार को ब्रैक लग गया है. आज एक साथ 15 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं.
साथ ही 19 मरीजों की रिपीट सैंपलिंग की गई थी, जिनमें से 15 मरीज स्वस्थ पाए गए हैं. इन मरीजों के स्वस्थ होने से स्वास्थ्य विभाग में खुशी का माहौल है और कोविड ड्यूटी में लगे स्टाफ का भी मनोबल बढ़ा है. हालांकि चार मरीजों की रिपीट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग उनके भी जल्द रिकवर होने की बात कह रहा है.
जिले में अब तक मिले कुल 57 मामलों में से 12 मरीज पहले ही स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. शनिवार को फिर 15 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन स्वस्थ हो चुके मरीजों को रविवार को जिला अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. जिले में अब 29 केस एक्टिव हैं, वहीं एक मरीज को उत्तप्रदेश रेफर किया जा चुका है.