भिंड। जिले में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है रविवार रात आई रिपोर्ट में एक बार फिर 14 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में मरीजों की कुल संख्या 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है, अब कुल मरीज 104 हैं.
भिंड में लगातार चौथे दिन भी भारी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं, रविवार रात आई रिपोर्ट में भी 14 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछली प्राप्त रिपोर्ट और शनिवार को भेजी गई 74 सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर इन मरीजों की पुष्टि की गई है.
रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक नए मरीजों में-
- देहरा, देहात थाना क्षेत्र- 1
- बित्थनपुरा, पावई -1
- कल्याणपुरा, भिंड-1
- मातादीन का पुरा, भिंड -1
- सैनिक कॉलोनी, भिंड- 1
- अशोक नगर, भिंड - 1
- गढ़ैया मोहल्ला, भिंड- 1
- बजरिया, भिंड - 1
- कलैयापुरा, कनेरा- 1
- वार्ड क्र. 5 गोहद- 1
- वार्ड क्र. 9, गोहद- 1
- वार्ड क्र. 13, मौ - 2
- वार्ड क्र. 14, मौ- 1
इन मरीजों की जानकारी सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला अग्रिम कार्रवाई में जुट गया है. इन सभी मरीजों के कांटेक्ट में आने वाले लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. यह हालत भिंड जिले में पिछले 4 दिन से बनी हुई है क्योंकि लगातार चार दिन से हर रोज बहुतायात में रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. गुरुवार से लेकर रविवार तक भिंड जिले में 43 नए पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.
बता दें कि रविवार को मिले मरीजों के साथ ही जिले में कुल 104 पॉजिटिव मरीजों के मामले दर्ज हो चुके हैं, हालांकि 33 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. ऐसे में अब जिला अस्पताल में 71 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज कोविड केयर सेंटर में जारी है. वहीं जिला प्रशासन ने भी नए मरीजों के आधार पर उनके निवास इलाकों को कंटेनमेंट एरिया बनाना शुरू कर दिया है.