भिंड। शहर में एक छात्र के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. छात्र 12वीं के आए परीक्षा परिणाम में पास नहीं हो पाया. जिसकी वजह से उसने फांसी लगा ली. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच के निर्देश देते हुए शव का पोस्टमार्टम कर घरवालों को सौप दिया.
भिंड: 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दो सब्जेक्ट में हुआ था फेल - एग्जाम
12वीं का रिजल्ट आने के बाद से दुखी छात्र अनिकेत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र 12वीं के आए परीक्षा परिणाम में पास नहीं हो पाया.जिसकी वजह से उसने फांसी लगा ली.
छात्र अनिकेत के घरवालों का कहना है कि 12वीं का रिजल्ट आने के बाद से ही वह दुखी था क्योंकि वह दो सब्जेक्ट में फेल हो गया था. सभी ने उसको समझाया कि वह परेशान न हो और जल्द ही सरकार की योजना 'रुक जाना नहीं' के तहत रजिस्ट्रेशन कराकर वह फिर से अपना एग्जाम दे सकता है. जिसके लिए छात्र के परिजनों ने ट्यूशन लेने की भी बात कही थी.
टीआई आरके शर्मा ने घटना को दुखद बताते हुए मामले के जांच के निर्देश दे दिये है. पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कर शव को घरों वालों को सौंप दिया है.