108 एंबुलेंस की लापरवाही, घायल गर्भवती महिला पुलिस वाहन से पहुंची अस्पताल - dial 100 negligence
भिंड में बारिश के चलते बाइक फिसलने से घायल हुई गर्भवती महिला. महिला को पुलिस वाहन के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद भी नहीं पहुंची डायल हंड्रेड और 108 एंबुलेंस.
पुलिस वाहन
भिंड। बारिश के चलते सड़क दुर्घटना का शिकार हुई एक गर्भवती महिला को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण पुलिस वाहन के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. भारौली गांव के पास बारिश के चलते बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से बाइक पर सवार एक गर्भवती महिला घायल हो गई थी. घटना की जानकारी डायल 100 और 108 एंबुलेंस को दी गई लेकिन दोनों ही समय पर वहां नहीं पहुंचे.
- बारिश के चलते बाइक फिसलने से घायल हुई गर्भवती महिला.
- महिला को पुलिस वाहन के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
- घटना की जानकारी मिलने के बाद भी नहीं पहुंची डायल हंड्रेड और 108 एंबुलेंस.
- जिले में 108 एंबुलेंस की लापरवाही के ममाले आम हैं.