भिंड।सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता से समय-सीमा में सभी अधिकारी संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करे नहीं तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. ये निर्देश कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये हैं. (1 week salary will deducted of officers in bhind)
सख्त हुए भिंड कलेक्टरःसीएम हेल्पलाइन निवारण में उदासीनता भिंड के अधिकारियों कर्मचारियों की आदत सी बन गई है. जिसका नतीजा लंबित शिकायतों के निवारण में देरी हो रही है. ऐसे में भिंड कलेक्टर ने अधिकारियों के इस रवैये को बदलने के लिए सख्थी दिखाना शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक भिंड में लगातार सीएम हेल्पलाइन में पेंडेंसी और लम्बे समय तक शिकायतों में प्रॉग्रेस नहीं दिख रही है. साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान भिंड कलेक्टर ने जिम्मेदार अधिकारियों के इस रवैये पर नाराजगी भी जाहिर की. (Bhind collector became strict)