मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में अधिकारियों का कटेगा एक सप्ताह का वेतन, जाने क्यों दिया कलेक्टर ने यह निर्देश - सख्त हुए भिंड कलेक्टर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन पर शिकायतों पर लगातार उदासीनता देखी जा रही है. लंबे समय से शिकायतें पड़ी हुईं हैं. उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसको लेकर भिंड के जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिए हैं कि जो संबंधित अधिकारी समय सीमा के अंदर संतुष्टिपूर्ण निराकरण समस्याओं का नहीं करेगा उसके विरुद्ध अब कार्रवाई की जाएगी. उक्त कार्रवाई के तहत संबंधित अधिकारियों का एक सप्ताह तक का वेतन भी काटा जा सकता है. (1 week salary will deducted of officers in bhind)

1 week salary will deducted of officers in bhind
भिंड में अधिकारियों का कटेगा एक सप्ताह का वेतन

By

Published : Dec 13, 2022, 10:44 AM IST

भिंड।सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता से समय-सीमा में सभी अधिकारी संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करे नहीं तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. ये निर्देश कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये हैं. (1 week salary will deducted of officers in bhind)

सख्त हुए भिंड कलेक्टरःसीएम हेल्पलाइन निवारण में उदासीनता भिंड के अधिकारियों कर्मचारियों की आदत सी बन गई है. जिसका नतीजा लंबित शिकायतों के निवारण में देरी हो रही है. ऐसे में भिंड कलेक्टर ने अधिकारियों के इस रवैये को बदलने के लिए सख्थी दिखाना शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक भिंड में लगातार सीएम हेल्पलाइन में पेंडेंसी और लम्बे समय तक शिकायतों में प्रॉग्रेस नहीं दिख रही है. साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान भिंड कलेक्टर ने जिम्मेदार अधिकारियों के इस रवैये पर नाराजगी भी जाहिर की. (Bhind collector became strict)

सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति! अब घर बैठे मिलेगी खसरा-खतौनी की नकल

उदासीन अधिकारियों का कटेगा वेतनः कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान पंचायत ग्रामीण विकास, राजस्व एवं नगरीय निकाय विभाग में शिकायतें अधिक लंबित मिली, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और कम प्रगति वाले अधिकारियों का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिए है. इस दौरान एडीएम जयप्रकाश सैयाम, CEO जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम भिंड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. (Salary of indifferent officers will be deducted)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details