बैतूल।देशभर में फैले कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन किया गया है. जिस वजह से लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. लॉकडाउन के कारण जहां मानव जीवन सिमट कर रह गया है, वहीं इस दौरान प्रकृति ने खुद को खूब संवारा है. प्रकृति के संतुलित होते आवामों के बीच पशु-पक्षियों का शोरगुल भी बढ़ गया है. खुले आसमान में साफ हवा में पक्षी बेखौफ होकर उड़ रहे हैं, लेकिन गर्मी से उन्हें राहत नहीं मिली है. तपता सूरज दिनों-दिन तापमान को बढ़ाता जा रहा है. इस बीच इन पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए बैतूल में समाज युवा आगे आए हैं, जो पक्षियों को पीने के लिए पानी और चुगने के लिए दाने का शहरभर में इंतजाम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-शुरू हुई गर्मी की मार, बुंदेलखंड अंचल में गहराया जल संकट
बैतूल का ग्रीन टाइगर समूह समाजसेवी युवाओं की टोली है. जो शहरभर में पेड़ लगाने और उन्हें संभालने-संजोने के लिए जानी जाती है. लॉकडाउन के दौरान गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस ग्रुप ने अब एक नई पहल की है. युवाओं ने कबाड़ में मिलने वाले प्लास्टिक और टीन के डिब्बों को तराश कर उन्हें पक्षियों के जल पात्र और दानों के दोने बना दिए. साथ ही इन डिब्बों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में पेड़ पर लटका दिया गया है. ताकि इस चिलचिलाती गर्मी में पक्षी भूखे-प्यासे न रहें.