बैतूल। प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है. बैतूल जिले दो युवक नदी के तेज बहाव में बह गए. जिसमें एक को तो बचा लिया गया. जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी है. बता दे कि लगातार हिदायतों के बाद भी लोग पुल पर पानी होने के बाद भी उस पर से निकल रहे हैं.
बैतूलः पुल पार करते वक्त नदी में बहा युवक, देखे वीडियो - mp news betul
बैतूल जिले भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है. जहां उफनती नदी के बीच पुल पार कर रहा एक युवक नदी में बह गया. जिसकी तलाश जारी है.
घोड़ाडोगरी का एक युवक भडंगा नदी के तेज बहाव में बह गया. घटना की जानकारी मिलते पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जहां युवक की तलाश का काम जारी है. बहने वाले युवक का नाम पवन राठौर बताया जा रहा है जो किसी काम से बाहर आए थे.
पवन को ढूंढने के दौरान ही एक और युवक उसी नहर में गिर गया, जिसको गोताखोरों ने तुरंत ही बचा लिया गया. जबकी निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत पवन राठौर को ढूंढने में अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है. एएसपी बैतूल आरएस मिश्रा ने लोगों से फिर आग्रह करते हुए कहा की ऐसे नदी नालों को पार करने की कोशिश न की जाए.