युवा कांग्रेस ने फूंका सीएम शिवराज सिंह का पुतला, देखती रह गई पुलिस - बैतूल युवा कांग्रेस
बैतूल में युवा कांग्रेस ने भोपाल में कोरोना वॉरियर्स पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन और पुतला दहन किया है. इस दौरान कांग्रेस प्रदर्शन स्थल पर पुलते को आग लगाकर ही पहुंचे और पुलिस देखती रह गई.
बैतूल। युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका और पुलिस देखती रह गई. शहर के लल्ली चौक पर युवा कांग्रेस को पुतला दहन करना था मुख्यमंत्री के पुतला दहन को लेकर पुलिस कर्मी भी मौजूद थे, वे कुछ समझ पाते उससे पहले ही छुपाकर रखे गए पुतले को कांग्रेसी आग लगाकर चौक पर लेकर पहुंचे गए. हालांकि बाद में पुलिसकर्मी आग बुझाने के लिए दौड़े भी लेकिन, पुतला काफी हद तक जल चुका था. आग कम होने पर एक पुलिसकर्मी ने पुलते पर पानी डाला और आग बुझाई गई.