मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तनाव के चलते युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - बैतूल सोसाइड केस

बैतूल जिले के मुलताई में मेडिकल स्टोर्स में काम करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें युवक ने लिखा है कि वह तनाव में है, इसलिए जीना नहीं चाहता, उसे किसी से कोई शिकायत नहीं है.

Youth commits suicide due to stress
तनाव के चलते युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 23, 2020, 8:00 PM IST

बैतूल। कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के बाद डिप्रेशन और आत्महत्या की घटनाएं बढ़ गई हैं. ऐसी ही एक घटना मुलताई से सामने आई. जहां स्टेशन मार्ग पर स्थित जय श्री राम मेडिकल स्टोर्स में काम करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें युवक ने लिखा है कि वह तनाव में है, इसलिए जीना नहीं चाहता, उसे किसी से कोई शिकायत नहीं है. इसके अलावा एक बहीखाता भी मिला है, जिसमें मेडिकल स्टोर्स की उधारी लिखी है.

पुलिस के अनुसार मृतक शुभम कोड़ले पिछले डेढ़ साल से ताप्ती वार्ड निवासी नीलेश कालभोर के मेडिकल स्टोर्स पर कार्यरत था, जो रिश्ते में उसका जीजा लगता है. नीलेश कोड़ले का अलग व्यवसाय होने से मेडिकल स्टोर्स शुभम ही चलाता था.

शुक्रवार शाम लगभग 5.30 बजे शुभम जब दुकान पर नजर नही आया तो किसी ग्राहक ने इसकी जानकारी फोन लगाकर नीलेश को दी. सूचना मिलने पर जब नीलेश मेडिकल स्टोर्स पहुंचा तो देखा कि अंदर के कमरे में शुभम फांसी पर झूल रहा है. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही एएसआई दीक्षित पुलिस टीम सहित घटना स्थल पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details