बैतूल। आठनेर थाना क्षेत्र के चकोरा गांव में दबंगों ने एक युवक को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है.
बैतूल में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो पक्षों में हुआ था विवाद - Betul Crime News
बैतूल में दो पक्षों में हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हमलावरों ने उसे तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. (Youth murdered in Betul)
वाहन चैकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा युवक, गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, मामला दर्ज
दो पक्षों में हुआ था विवाद
आठनेर थाना क्षेत्र के चकोरा गांव में शनिवार रात को दो पक्षों में विवाद हुआ था. विवाद इतना बड़ गया कि युवक गेंदसिंह कुमरे (उम्र 33 वर्ष) की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. उसे तब तक मारते रहे जब तक उसका दम नहीं निकल गया. सूचना पर थाना प्रभारी जंयत मर्सकोले और सब इंस्पेक्टर आदित्य करदाते पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और पड़ताल शुरू की. पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपियों की पहचान की जा रही है.
(Youth beaten to death in Betul)