मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: लॉकडाउन में छिना रोजगार, परेशान युवक की आत्महत्या की कोशिश - बैतूल घोडाडोंगरी जिला अस्पताल

बैतूल में काम नहीं मिलने से परेशान युवक ने फिनायल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक को गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Victim boy
पीड़ित युवक

By

Published : Nov 6, 2020, 1:35 PM IST

बैतूल। काम नहीं मिलने से परेशान युवक ने फिनायल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक को गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. घटना बैतूल जिले के घोडाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा की है. जहां बेरोजगारी से परेशान युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पतला में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक का बयान दर्ज किया गया.

युवक ने बताया कि, लॉकडाउन के बाद से काम नहीं मिल रहा है. जिसके कारण परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई. उसके तीन बच्चे हैं, जिनका पालन पोषण नहीं कर पा रहा है. लॉकडाउन के बाद से कोई काम नहीं मिलने से घर पर ही बैठा है. जिसके कारण आर्थिक और मानसिक रूप से वो परेशान हो गया था. इसलिए ये कदम उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details