बैतूल।बोरदेही थाना पुलिस ने दो साल पहले हुए अंधे कत्ल का खुलासा किया है. नरेरा गांव में दो साल पहले जादू-टोना के शक में एक बुजुर्ग की हत्या हुई थी, जो कि गांव के ही एक युवक ने की थी. युवक की मां की बीमारी से मौत हो गई थी और पिता भी लगातार बीमार रहते थे. ऐसे में युवक को संदेह था कि बुजुर्ग ने उसके परिवार के लोगों पर जादू-टोना किया है. इसी संदेह में उसने सिर पर लकड़ी मारकर बुजुर्ग की हत्या कर दी थी.
मुलताई SDOP नम्रता सेंधिया ने बताया कि 17 दिसंबर 2018 को बोरदेही थाने के नरेरा गांव में रमदु धुर्वे की हत्या की गई थी. उसकी हत्या गांव के सदाराम उइके ने जादू टोने के संदेह में की थी. आरोपी सदाराम की मां उर्मिला बाई लगातार बीमार रहती थी. लगातार इलाज करवाने के बाद भी वो ठीक नहीं हुईं और 28 मार्च 2019 को उसकी मौत हो गई. मां की मौत के बाद सदाराम के पिता भी बीमार रहने लगे.
इससे सदाराम काफी आहत था, उसे शक था कि गांव का रमदु धुर्वे जादू-टोना करता है. रामदु ने ही जादू-टोना करके मां और पिता को बीमार किया है. इसी शक पर आरोपी सदाराम ने रमदु को मौत के घाट उतारने की फिराक में था.
ये भी पढ़ें-गांजे की खेती का पर्दाफाश, तीन जगह से पुलिस ने जब्त किए पौधे
17 दिसंबर 2018 की रात साइकिल से जब मृतक खेत में जा रहा था ,उसी दौरान आरोपी ने पीछे से लकड़ी मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सदाराम ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है.