मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जादू-टोना के शक में युवक ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, दो साल बाद गिरफ्तार - murder of old man in suspect of black magic

बैतूल में पुलिस ने दो साल पहले हुई हत्या का खुलासा किया है. आरोपी ने जादू-टोना के शक में एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा था.

accused of murder arrested
हत्या का खुलासा

By

Published : Aug 27, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Aug 27, 2020, 7:35 AM IST

बैतूल।बोरदेही थाना पुलिस ने दो साल पहले हुए अंधे कत्ल का खुलासा किया है. नरेरा गांव में दो साल पहले जादू-टोना के शक में एक बुजुर्ग की हत्या हुई थी, जो कि गांव के ही एक युवक ने की थी. युवक की मां की बीमारी से मौत हो गई थी और पिता भी लगातार बीमार रहते थे. ऐसे में युवक को संदेह था कि बुजुर्ग ने उसके परिवार के लोगों पर जादू-टोना किया है. इसी संदेह में उसने सिर पर लकड़ी मारकर बुजुर्ग की हत्या कर दी थी.

हत्या का खुलासा
मुलताई SDOP नम्रता सेंधिया ने बताया कि 17 दिसंबर 2018 को बोरदेही थाने के नरेरा गांव में रमदु धुर्वे की हत्या की गई थी. उसकी हत्या गांव के सदाराम उइके ने जादू टोने के संदेह में की थी. आरोपी सदाराम की मां उर्मिला बाई लगातार बीमार रहती थी. लगातार इलाज करवाने के बाद भी वो ठीक नहीं हुईं और 28 मार्च 2019 को उसकी मौत हो गई. मां की मौत के बाद सदाराम के पिता भी बीमार रहने लगे.

इससे सदाराम काफी आहत था, उसे शक था कि गांव का रमदु धुर्वे जादू-टोना करता है. रामदु ने ही जादू-टोना करके मां और पिता को बीमार किया है. इसी शक पर आरोपी सदाराम ने रमदु को मौत के घाट उतारने की फिराक में था.

ये भी पढ़ें-गांजे की खेती का पर्दाफाश, तीन जगह से पुलिस ने जब्त किए पौधे

17 दिसंबर 2018 की रात साइकिल से जब मृतक खेत में जा रहा था ,उसी दौरान आरोपी ने पीछे से लकड़ी मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सदाराम ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Last Updated : Aug 27, 2020, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details