मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक हजार बहनों के पार्षद भाई नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गुमनाम चिट्ठी से हुए खुलासे के बाद किया सरेंडर - हिन्दी न्यूज

एक पार्षद ने 11 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस के सामने सरेंडर किया है. आरोपी पार्षद खुद को एक हजार बहनों का भाई बताता है. हालांकि, आरोपी ने खुद ही मामले में सरेंडर कर दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

पार्षद राजेंद्र सिंह

By

Published : Jul 1, 2019, 11:57 PM IST

बैतूल। बीजेपी से निष्कासित एक पार्षद पर एक नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. खास बात ये है कि ये पार्षद शहर में एक हजार बहनों के भाई के तौर पर अपनी पहचान रखता है. पार्षद पर आरोप है कि उसने 11 साल की बालिका से बीते छह महीने में कई बार जान से मारने और मां-बाप की हत्या करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया है.

एक हजार बहनों के पार्षद भाई नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

बैतूल पुलिस ने पीड़िता और उसके परिजन की रिपोर्ट पर जाकिर हुसैन वार्ड के निर्दलीय पार्षद राजेन्द्र उर्फ केन्डु बाबा के खिलाफ दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पार्षद ने गंज थाना पहुचकर सरेंडर कर दिया है. पार्षद ने घटना से इनकार करते हुए इसे एक साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि उसने नाबालिग बच्ची की मां को पांच हजार रुपये उधार दिए थे, जिसे वापस मांगे जाने पर उसके खिलाफ ये साजिश रची गई है.

पार्षद का दावा है कि वो हर साल रक्षा बंधन पर एक हजार बहनों से राखी बंधवाता है. ये कार्यक्रम बड़े स्तर पर हर साल किया जाता है. जिसमें शहर की एक हजार महिलाएं उसे राखी बांधती है. अपने इस काम के चलते वह हर साल सुर्खियां बटोरता है, लेकिन पार्षद पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने का खुलासा तब हुआ, जब किसी ने गुमनाम शिकायत बाल संरक्षण आयोग से की थी. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता से चर्चा कर मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details