बैतूल।शाहपुर क्षेत्र में एक और युवक ने सुसाइड कर लिया. अभी कुछ दिन पहले फोरलेन निर्माण में ड्राइविंग का कार्य कर रहे युवक ने बैतूल में आत्महत्या कर ली थी. जिसकी गुत्थी अभी सुलझी ही नहीं थी कि ताजा मामला शाहपुर नगर का है, जहां रेलवे स्टेशन रोड पर रहने वाले अनिकेत नायक ने शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे सोशल मीडिया ग्रुप पर एक वीडियो वायरल कर आत्महत्या कर ली.
सुसाइड से पहले बनाया वीडियो :युवक ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कहा कि वह अपनी मर्ज़ी से आत्महत्या कर रहा है. किसी को परेशान न किया जाए. स्टेशन रोड स्थित कैलाश नायक द्वारा शाहपुर थाने में पहुंचकर बताया गया कि उसका पुत्र करीब 1 घंटे से घर नहीं पहुंचा है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए बताए गए स्थानों पर सर्चिंग की गई परंतु युवक नहीं मिला.