बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के मनकाढाना गांव में अपनी पत्नी की बेवफाई से तंग आकर एक व्यक्ति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. दरअसल युवक की पत्नी करीब 15 दिन पहले दूसरे युवक के साथ भाग गई थी, तब युवक तनाव में था.
पत्नी से परेशान युवक ने की आत्महत्या की कोशिश - BEtul news
घोड़ाडोंगरी तहसील के मनकाढाना गांव में पत्नी से तंग आकर पति ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
![पत्नी से परेशान युवक ने की आत्महत्या की कोशिश young man drank insecticide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10696855-389-10696855-1613747152474.jpg)
पति ने पिया कीटनाशक
पुलिस की माने तो क्षेत्र के मनकाढाना निवासी धर्मसिंह शीलूकर ने दोपहर कीटनाशक पी लिया, जब परिजनों ने उसे बेसुध देखा तो तत्काल 108 को फोन कर सूचना दी. मौके पर पहुंची 108 ने युवक को इलाज के लिए घोड़ाडोंगरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर जांच करेगी.