बैतूल।आमला ब्लाक के ग्राम सोमलापुर निवासी 26 वर्षीय युवक को पिछले 6 साल में चौथी बार सांप ने डसा है. चारों बार युवक को सांप ने पैर में ही डसा है. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवक का इलाज जिला अस्पताल में :बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सोमलापुर निवासी कृष्णा नरवरे को शुक्रवार दोपहर में जहरीले सांप ने डस लिया. परिजन उसे आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये. स्थिति गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां उसका इलाज जारी है. कृष्णा की मां श्यामवती नरवरे के मुताबिक शुक्रवार दोपहर में कृष्णा बाइक से गल्ला लेने सोसायटी तक गया था. दोपहर लगभग 12 बजे वह रेलवे पटरी के किनारे कच्चे रास्ते से वापस आ रहा था, तभी उसे सांप दिखाई दिया.