बैतूल। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. जनजीवन में कोरोना की वजह से कई तरह के बदलाव आए हैं. इसके साथ ही लोंगो ने कई तरह की सीख भी ली है. कोरोना काल के दौर में घटी घटनाओं को जिले के कलाकारों ने चित्र और मूर्तिकला प्रदर्शनी में दिखाया है. ऑनलाइन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शाहपुर क्षेत्र के युवा कलाकार मुकेश ने जिले का नाम रोशन किया है.
युवा कलाकार मुकेश ने किया नाम रोशन वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज
मुकेश ने ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी ड्रीम आर्ट वर्ल्ड में पेंटिंग में गोल्ड और मूर्तिकला में सिल्वर मेडल हासिल किया है. मुकेश नामदेव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय अवार्ड पुणे द्वारा और राष्ट्रीय अवार्ड पीजी कॉलेज रायशी हरिद्वार द्वारा उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया है. इसके साथ ही उनका नाम आर्ट एंड आर्टिस्ट्स डिक्शनरी ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ-साथ हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो चुका है.
युवा कलाकार मुकेश ने किया नाम रोशन मुकेश ने कोरोना वायरस पर पेंटिंग और मूर्तिकला में शानदार प्रदर्शन कर इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना नाम कमाया है. इनकी इस उपलब्धि पर परिवार और मित्रों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है.