मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के पीएचई मंत्री को महिला ने सुनाई खरी-खोटी, वीडियो वायरल - विधानसभा मुलताई

बैतूल जिले में पहुंचे मध्यप्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे को महिला ने याद दिलाए कांग्रेस पार्टी के वादे.

Woman reminds PHE minister of her promise
मध्यप्रदेश के पीएचई मंत्री को महिला ने सुनाई खरी-खोटी

By

Published : Jan 28, 2020, 2:15 PM IST

बैतूल। प्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे को उनके ही विधानसभा क्षेत्र मुलताई में मंच पर एक महिला से खरी-खोटी सुननी पड़ी. जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मंच पर पहुंची महिला 10 मिनट तक मंत्री सुखदेव पांसे को चुनाव में किए वादे याद दिलाती रही. इस महिला को रोकने की कोशिश भी की गई, लेकिन मंत्री ने उनकी पूरी बात भी सुनी और उसका जवाब भी दिया. लेकिन जिस अंदाज में महिला ने मंत्री को कर्जमाफी से लेकर शराब बंदी तक के कांग्रेसी वचन पत्र में किए वादे याद दिलाए और राहुल गांधी के वादे का जिक्र किया, उससे सब हक्के-बक्के रह गए.

मध्यप्रदेश के पीएचई मंत्री को महिला ने सुनाई खरी-खोटी

सोमवार को मुलताई इलाके के गांव जौलखेड़ा में मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार के उद्घाटन के लिए पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे गांव पहुंचे थे. उद्घाटन में स्वागत-सत्कार के बाद वो अपना भाषण शुरू कर सरकार के कामों का बखान करते, उससे पहले ही मंच पर पहुंची महिला आशा दौड़के ने उन्हें रोकते हुए सवालों की झड़ी लगा दी.

घोषणा पत्र में लिखा था जिस गांव की महिलाएं 80 प्रतिशत हस्ताक्षर करके देंगी, उस गांव में शराब बंदी होगी. 10 दिन में कर्जमाफी होगी, नहीं तो मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा. ऐसा राहुल गांधी ने भी कहा था. महिला ने पूछा कि किसका एक लाख का कर्ज माफ हुआ हाथ उठाओ यहां.

इस दौरान महिला ने गांव के छोटे बच्चों के शराब पीने, शराब से 50 मौतें होने और इसकी वजह से छेड़छाड़ का भी जिक्र किया. मंत्री को शराब दुकान अपने शहर मुलताई ले जाने तक की बात कह डाली. इधर मंत्री सुखदेव पांसे ने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि सरकार की नीयत साफ है, सभी की कर्जमाफी कर रहे हैं, शराबबंदी जैसी मांग पर प्रक्रिया में समय लगता है, उनके संज्ञान में आया है, वे इस पर कार्रवाई कराएंगे.

नोट: ETV BHARAT इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details