बैतूल। प्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे को उनके ही विधानसभा क्षेत्र मुलताई में मंच पर एक महिला से खरी-खोटी सुननी पड़ी. जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मंच पर पहुंची महिला 10 मिनट तक मंत्री सुखदेव पांसे को चुनाव में किए वादे याद दिलाती रही. इस महिला को रोकने की कोशिश भी की गई, लेकिन मंत्री ने उनकी पूरी बात भी सुनी और उसका जवाब भी दिया. लेकिन जिस अंदाज में महिला ने मंत्री को कर्जमाफी से लेकर शराब बंदी तक के कांग्रेसी वचन पत्र में किए वादे याद दिलाए और राहुल गांधी के वादे का जिक्र किया, उससे सब हक्के-बक्के रह गए.
सोमवार को मुलताई इलाके के गांव जौलखेड़ा में मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार के उद्घाटन के लिए पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे गांव पहुंचे थे. उद्घाटन में स्वागत-सत्कार के बाद वो अपना भाषण शुरू कर सरकार के कामों का बखान करते, उससे पहले ही मंच पर पहुंची महिला आशा दौड़के ने उन्हें रोकते हुए सवालों की झड़ी लगा दी.