मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बेटों के साथ कुएं में कूदी महिला, तीनों की मौत - दो बच्चों के साथ महिला कुएं में कूदी

बैतूल में एक परिवार के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने दो बेटों के साथ कुएं में कूद गई. पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

woman jumped into a well with two sons
दो बेटों के साथ कुएं में कूदी महिला

By

Published : Jul 2, 2020, 4:27 PM IST

बैतूल। जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के सुनारखापा गांव निवासी महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई, जिसके चलते पानी में डूबने से बच्चे सहित महिला की मौत हो गई है.

इस पूरे मामले को लेकर साईंखेड़ा थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि 1 जुलाई यानि बुधवार रात को सुनारखापा निवासी 31 वर्षीय सुनीता धुर्वे अपने 8 वर्ष बेटे जेकेश और 3 वर्ष के बेटे वैभव के साथ कुएं में कूद गई, जहां पानी में डूबने से सभी की मौत हो गई है.

मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए तीनों के शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जिसके बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया. पुलिस के मुताबिक महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. इसके चलते वह दोनों बच्चों के साथ कुएं में कूद गई थी, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details