बैतुल। जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में एक महिला का प्रसव हुआ है. बुधवार को 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. घोड़ाडोंगरी अस्पताल में एक डब्ल्यूसीएल कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई. जिले में कोरोना कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 914 पर पहुंच गई है. 217 मरीज एक्टिव हैं. कुल 678 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. 509 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है.
बैतूल : 46 नए कोरोना संक्रमित आए सामने, कोरोना वार्ड में महिला ने दिया बच्ची को जन्म - Betul Corona Update
बैतूल में एक दिन में रिकॉर्डतोड़ 46 कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं कोरोना वार्ड में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. वहीं बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं. वहीं सारणी पाथाखेड़ा निवासी डब्ल्यूसीएल के कर्मचारी की घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक कोरोना पाॅजिटिव था.
वहीं गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे जिला अस्पताल के कोविड 19 वार्ड में भर्ती किया था. महिला का बुधवार को प्रसव हो गया है. महिला की नॉर्मल डिलेवरी हुई है, महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. प्रोटोकॉल के आधार पर दोनों का उपचार चलेगा. सारणी पाथाखेड़ा निवासी डब्ल्यूसीएल के कर्मचारी की घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक कोरोना पॉजिटिव था.
जानकारी के मुताबिक कर्मचारी ने जिला अस्पताल में कोरोना जांच की, इसके बाद वह घर चला गया. अचानक घर में कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी, परिजन उसे तत्काल घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी लगी. जिले में मृतकों की संख्या 20 पर पहुंच चुकी है. बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ 46 मरीज मिलें है.