बैतूल। अस्पतालों में अक्सर मरीज या फिर उनके परिजन रोते दिखते हैं, लेकिन देर रात जिला अस्पातल में एक डॉक्टर मरीज के परिजनों के सामने बिलख-बिलखकर रोने लगी. रोते हुए महिला डॉक्टर ने ये तक कह दिया कि बैतूल गंवारों की जगह है और रहेगी, कभी यहां अच्छे लोग नहीं रह सकते.
फूट-फूटकर रोने लगी महिला डॉक्टर महिला डॉक्टर ने कहा कि जो भी अच्छा डॉक्टर यहां आएगा, उसे टॉर्चर करके भगा दिया जाएगा. जिला अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने कहा कि दस डॉक्टरों के बराबर काम एक डॉक्टर कर रहा है, इसके बाद भी उसे सबकी सुननी पड़ती है.
इस वजह से खड़ा हुआ हंगामा
ये वाकया उस वक्त हुआ, जब हॉस्पिटल में भर्ती एक प्रसूता ने मृत बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद प्रसूता के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की लापरवाही से मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ है. गर्ग कॉलोनी निवासी नौशाद खान ने अपनी गर्भवती पत्नी सकीना को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था.
जांच का भरोसा देने के बाद शांत हुआ मामला
मंगलवार को दर्द के बाद सकीना को प्रसूता वार्ड ले जाया गया, तब तक सबकुछ ठीक बताया जा रहा था, लेकिन जब देर रात महिला की डिलीवरी हुई, तो मृत बच्चा पैदा हुआ. इससे परिजन भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझाया और जांच का भरोसा दिया है.