बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में घर में सो रही एक महिला को सांप ने डस लिया. जिससे महिला की मौत हो गई. महिला को डसने के बाद सांप घर में ही बैठा रहा. सर्प मित्र मोनू जेम्स ने सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया. वहीं घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया.
बैतूलः घर में सो रही महिला को सांप ने काटा, इलाज के दौरान हुई मौत - Salaiya village
बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई. महिला घर में सो रही थी. इसी दौरान सांप ने महिला को डसा था.
जानकारी के मुताबिक मृतिका की पहचान सलैया गांव निवासी चंद्रकला देशमुख के रूप में हुई है. महिला घर में सो रही थी. इसी दौरान भोजन की तलाश में सांप घर के अंदर घुस आया और महिला को डस लिया. आनन-फानन में परिजन उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सर्प मित्र मोनू जेम्स ने बताया कि सांप कोबरा प्रजाति का था. जो बहुत ही जहरीला होता है. इसलिए महिला को डसने के बाद उसकी मौत हो गई. हालांकि सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया.