बैतूल। जिले के मुलताई में समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर रविवार को गेहूं खरीदी में आई परेशानी को लेकर किसानों ने हंगामा मचाते हुए धरना दिया. किसानों ने समर्थन मूल्य पर सभी गेहूं खरीदने की मांग की. किसानों का कहना था अब तक खरीदी केंद्र पर 50 प्रतिशत तक चमकहीन गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है. अचानक 10 प्रतिशत से अधिक चमकहीन गेहूं होने पर खरीदी नहीं करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा. बता दें कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी केंद्र पर सुबह से किसानों ने बेचने के लिए गेहूं लाना शुरू कर दिया था. जिसके बाद खरीदी केंद्र प्रभारियों ने गेहूं बेचने आए किसानों को बताया सरकार के आदेशानुसार अब मात्र 10 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं ही समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. इससे अधिक चमकहीन गेहूं होने पर खरीदी नहीं की जाएगी. यह सुनकर किसान नाराज हो गए और धरना दिया.
तिवरखेड़ खरीदी केंद्र पर किसानों ने दिया धरना
ग्राम तिवरखेड़ के खरीदी केंद्र पर ग्राम तिवरखेड़, गोधनी, चरूड़, मंगोना, गंगापुर, खेड़ीरामोशी, सावंगी सहित अन्य गांवों के किसान ट्रैक्टर-ट्राली में गेहूं भरकर समर्थन मूल्य पर बेचने आए थे. दोपहर 12 बजे तक खरीदी केंद्र पर एक हजार क्विंटल से अधिक गेहूं बिकने आ गया था. जब किसानों को चमकहीन गेहूं की खरीदी नहीं किए जाने की जानकारी मिली तो वह नाराज हो गए. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. विजय देशमुख खरीदी केंद्र पर पहुंचे और किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने की मांग की. जिसके बाद समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने की मांग को लेकर खरीदी केंद्र के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. डॉ. विजय देशमुख ने कहा किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.