मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका के घर चोरी, मनाने के लिए चोरी की रकम से गिफ्ट किया लैपटॉप - Girlfriends home stolen

कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 फरवरी की रात चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. इस घटना में आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका के घर ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने युवक से ज़ेवर समेत नकदी बरामद की है.

Girlfriends home stolen
गर्लफ्रेंड के घर चोरी

By

Published : Mar 9, 2021, 2:57 PM IST

बैतूल।शहर में एक अजीब चोरी की घटना सामने आई है. बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए पहले उसके ही घर चोरी की, बाद में उसकी नजरों में अच्छा बनने के लिए उस तक लैपटॉप पहुंचा दिया.

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 फरवरी की दरमियानी रात का है. यहां पुलिस ने आरोपी युवक से ज़ेवर समेत नकदी बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिल ने पुलिस को सूचना दी कि रात में उसकी बहन और बेटी खाना खाने के बाद मोहल्ले में टहलने चले गए थे. कुछ देर बाद घर लौटने पर दो युवकों ने फोन लगा कर बाहर बुलवाया. युवकों ने एक लैपटॉप दिखा कर बोला कि यह आपका है क्या? युवकों ने बताया कि आपके घर से चोरी कर भाग रहे दो युवकों को हमने पकड़ा था. उन्होंने मुझे ब्लेड भी मार दी. फरियादी महिला को चोरी का पता चला तो उसने दरवाज़े की चटकनी खुली देखी. अलमारी से नकदी और ज़ेवर के चोरी होने का भी खुलासा हुआ है.

महिला की शिकायत पर पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. साथ ही लैपटॉप पहुंचाने वाले युवकों से जब अलग-अलग पूछताछ की, तो उनके बयानों में विरोधाभास नज़र आया. इसके बाद जब पुलिस ने युवक पर सख्ती की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.

ब्रेड बेचने आया युवक, घर से किया मोबाइल पार

  • प्रेमिका को रिझाने के लिए की चोरी

युवक ने पुलिस को पूरी कहानी बताई की जिस घर में चोरी की थी उसी घर की युवती से उसकी फ्रेंडशिप थी. युवती ने लगभग एक माह से युवक से मिलना और बात करना बंद कर दिया था. युवक ने युवती को रिझाने और उसका दिल जीतने के लिए घर में चोरी की ओर लैपटॉप लौटा कर उसकी नज़रों में महान बनने का नाटक किया. युवक ने महिला के घर से 92 हजार नकद एक सोने की चेन, एक मंगलसूत्र और एक जोड़ी सोने के टॉप्स जो कि एक म्यूजिक बॉक्स में छिपा कर रखा था, चोरी किया था. पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details