बैतूल।शहर में एक अजीब चोरी की घटना सामने आई है. बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए पहले उसके ही घर चोरी की, बाद में उसकी नजरों में अच्छा बनने के लिए उस तक लैपटॉप पहुंचा दिया.
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 फरवरी की दरमियानी रात का है. यहां पुलिस ने आरोपी युवक से ज़ेवर समेत नकदी बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिल ने पुलिस को सूचना दी कि रात में उसकी बहन और बेटी खाना खाने के बाद मोहल्ले में टहलने चले गए थे. कुछ देर बाद घर लौटने पर दो युवकों ने फोन लगा कर बाहर बुलवाया. युवकों ने एक लैपटॉप दिखा कर बोला कि यह आपका है क्या? युवकों ने बताया कि आपके घर से चोरी कर भाग रहे दो युवकों को हमने पकड़ा था. उन्होंने मुझे ब्लेड भी मार दी. फरियादी महिला को चोरी का पता चला तो उसने दरवाज़े की चटकनी खुली देखी. अलमारी से नकदी और ज़ेवर के चोरी होने का भी खुलासा हुआ है.