बैतूल। जल और भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) और इंडियन नेशनल एसोसिएशन फॉर द क्लब ऑफ रोम दिल्ली द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया. इस वेबीनार में बैतूल-हरदा-हरसूद क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके भी शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि द इंडियन नेशनल एसोसिएशन फाॅर द ब्लब रोम के सहयोग से जल और भूमि प्रबंधन जल, जंगल और जमीन के लिए जिसे को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है. यह परियोजना जिला खनिज प्रतिष्ठान बैतूल और जिला पंचायत के सहयोग से संचालित की जा रही है. बैतूल को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयन किए जाने पर सांसद उइके ने आभार व्यक्त किया है.
जिला खनिज फाउंडेशन की भूमिका और संभावना विषय पर वेबीनार, बैतूल सांसद ने दिए सुझाव - District Mineral Foundation news
जिला खनिज फाउंडेशन की भूमिका और संभावना विषय पर बैतूल में एक वैबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे.
वेबीनार में सभी में कई बिंदुओं पर विचार किए. जिसमें एक सर्वागीण क्षेत्रीय विकास और आत्मनिर्भर गांव के लिए डीएमएफ की भूमिका खोज करना, जिला खनिज का इष्टतम उपयोग, राष्ट्रीय मानको के साथ विभिन्न विभागों और थीम वार संकेतक मैपिंग की योजनाओ का लाभ सुनिश्चित करने के लिए जिला खनिज फाउंडेशन के अभिसरण अवसर, विषयों विदो, थिंक टैंक, सिविल सोसायटी के विचारो को समायोजित करते हुए नवाचारों को बढावा देने, प्राथमिकता देने के लिए रणनीति, मोबाईल एप्प के माध्यम से सभी हितधारकों की भागीदारी के लिए अवसर प्रदान करके नई अंतर्दृष्टि प्रदान करने के लिए प्लेटफार्म का विकास करना है.
वेबीनार में सांसद दुर्गादास उइके के अलावा निर्देशक संजीव वर्मा, डीएमएफ खान मंत्रालय भारत सरकार, अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास म.प्र मनोज श्रीवास्तव, कलेक्टर राकेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी, डीएमएफ जिले के 22 कलेक्टर ,सीइओ, निदेषक, उपनिदेषक, विज्ञान और खनन मध्यप्रदेश फाउंडेशन के वरिष्ठ समाज सेवी पत्रकार शामिल हुए.