बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील स्थित सारणी के सतपुड़ा डैम का जल स्तर बढ़ते ही डैम का एक गेट खोल दिया गया है, ताकि लेवल मेंटेन रहे. फिलहाल, डैम का लेवल 1429 फीट से अधिक है. बीते 24 घंटे में 14 मिमी बारिश दर्ज हुई है. दरअसल, सीजन में यहां लेवल घटकर 1427.95 फीट पर आ पहुंचा था.
सतपुड़ा डैम का वाटर लेवल बढ़ा सतपुड़ा डैम का जल स्तर बढ़ा
बता दें कि मंगलवार देर रात भी पहाड़ी क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई. एक सप्ताह से पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बरसात से सतपुड़ा का लेवल लगातार बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि 1430 फीट लेवल होने पर जलाशय के गेट खोले जाते हैं, लेकिन आगामी दिनों में भारी बरसात का अनुमान है. इसको देखते हुए 1429 फीट से अधिक लेवल पहुंचते ही गेट खोलकर मेंटेन करना शुरू कर दिया है.
जलस्तर बढ़ने पर डैम का एक गेट खोला
मंगलवार रात 10 बजे घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा डैम सारनी का एक गेट एक फीट की ऊंचाई पर खोलकर तवा नदी में प्रति सेकंड 850 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. यह सिलसिला करीब 6 घंटे तक चला. गौरतलब है कि 11 जून को सतपुड़ा पावर प्लांट सारनी के अधिकारियों की मौजूदगी में डैम के गेटों की टेस्टिंग की गई थी. इस दौरान भी डैम के एक-एक कर गेट ओपन करके देखे गए थे.
डैम की कुल झमता 1433 फीट है
गौरतलब है कि सारनी में तवा नदी पर सतपुड़ा डैम बना है. जिसकी कुल क्षमता 1433 फीट है. सभी गेटों को पूरी क्षमता पर खोलने से 1 लाख 75 हजार क्यूबिक फीट पानी तवा नदी में छोड़ा जा सकता है. सतपुड़ा जलाशय 1964 से 1967 के बीच बनकर तैयार हुआ है. गेटों की कुल लंबाई 1685 फीट है.