बैतूल।शासन द्वारा आगामी नवरात्र पर्व को लेकर जारी की गई गाइडलाइन में आंशिक संशोधन करने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में प्रांत गौ रक्षा प्रमुख एवं विभाग संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि हिन्दू समाज प्रत्येक वर्ष नवरात्री के पावन पर्व पर बस्ती, मोहल्ले एवं गांव में मां जगदम्बे की झांकियां, मूर्ति अस्थाई रूप से विराजमान करते हैं. वहीं वर्षों से हिंदू भावनाओं का सम्मान करते हुए झांकियां विराजमान करने की अनुमति शासन द्वारा प्रदान की जाती रही है. इसका विश्व हिन्दू परिषद एवं समस्त हिन्दूजन दुर्गा उत्सव समितियां प्रशासन का आभारी हैं.
नवरात्र की गाइडलाइन बदलने की मांग, विश्व हिंदू परिषद ने सौंपा ज्ञापन - नवरात्र बैतूल में
बैतूल जिले में शासन द्वारा आगामी नवरात्र पर्व को लेकर जारी की गई गाइडलाइन में आंशिक संशोधन करने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.
वर्तमान में बस, होटल, भोजनालय, राजनितिक सभा एवं शराब की दुकानें चालू हैं, इनमें हजारों की भीड़ उमड़ रही है. विश्व कोरोना महामारी के समय भीषण परिस्थितियों से गुजर रहा है और हमारे देशवासी बचाव के लिए सुरक्षात्मक सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन शासन द्वारा झांकियों के संबंध में बनाई गई गाइडलाइन से विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल संतुष्ट नहीं है.
उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है, ज्ञापन के माध्यम से विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल मांग करता है कि गाइडलाइन पर फिर से विचार करते हुए झाकियों का पंडाल साइज बढ़ाया जाए. जिससे मूर्ति रखने जवारे बोने और सुचारू रूप से पूजा अर्चना किया जा सके. आपको बता दें कि मूर्तिकारों ने मूर्ति पहले से बना ली हैं, उन्हें स्थापना के लिए न रोका जाए. जिससे मूर्तिकारों का नुकसान ना हो. आगामी वर्षों में मूर्तिकार आपके द्वारा तय की गई साइ़ज में ही मूर्ति बनाएंगे. संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से गुहार लगाते हुए कहा कि प्रशासन दुर्गा उत्सव को लेकर जारी की गई गाइडलाइन में संशोधन करें.