बैतूल। जिले के मुलताई में इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमित मरीज निकल रहे हैं वहीं बाजार में भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. जिससे सोशल डिस्टेंस नहीं हो पा रहा है. प्रशासन की लापरवाही से जहां पुराना बेरियर नाके पास मुख्य मार्ग सहित नगर के अंदर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर खुलेआम बाजार लग रहा है. जहां भारी भीड़ उमड़ रही है. गुरूवार एवं रविवार साप्ताहिक बाजार लगता था. वह मैदान खाली पड़ा हुआ है, जबकि वहां पूरे सोशल डिस्टेंस के साथ सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित दूरी पर बैठाकर सब्जी बाजार लगाया जा सकता है. लेकिन नगर में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं देने से पूरे नगर की स्थिति खराब हो गई है. वहीं सोशल डिस्टेंस की अव्हेलना होने से लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है. जिसका असर नगर के बाद अब ग्रामीण अंचलों में भी नजर आने लगा है.
पहले भी साप्ताहिक बाजार स्थल पर प्रतिदिन का बाजार सोशल डिस्टेंस के साथ लगाने की मांग जागरुक नागरिकों द्वारा की गई थी, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिससे अब बाजार पहले जहां मुख्य मार्ग पर लग रहा था वहीं अब चारोंं तरफ बढ़ते जा रहा है. जिससे आवागमन में भी समस्या खड़ी हो रही है. वहीं बार बार यातायात बाधित भी हो रहा है. सवाल यह उठता है कि आखिर प्रशासनिक अधिकारी कोरोना संक्रमण को लेकर क्यों उदासीन बने हुए हैं, जबकि लगातार नगर सहित पूरे क्षेत्र में संक्रमण बढ़ने से स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.