बैतूल। मध्यप्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा बच्चा चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. तीन कांग्रेसी नेताओं को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पीट दिया. घटना बैतूल में शाहपुर थाना क्षेत्र के सितलझिरी पंचायत के नवलसिंग ढाना की है.
गुरूवार देर रात केसिया गांव से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान जब तीनों नेता नवलसिंह ढाना पहुंचे, तो वहां पहले से ग्रामीणों की भीड़ जमा थी. भीड़ को देख नेता घबरा गए और कार रिवर्स करने लगे. ग्रामीणों को उन पर शक हो गया. इस बीच उन्होंने तीनों नेताओं की जमकर पिटाई कर दी.
ग्रामीणों ने तीन कांग्रेसी नेता की पिटाई कर दी
ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में बीती रात दो चोर एक घर मे घुसने की कोशिश कर रहे थे. कुछ लोगों ने हल्ला मचाया तो चोर भाग गए. गांव में चोर घुसने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सभी चोर को ढूंढने में लगे. तभी वहां वो तीन नेता पहुंच गए. जिससे उन्हें शक हुआ. ग्रामीणों को लगा कि कार सवार तीनों लोग बच्चा चुराने वाले गैंग से हैं. ग्रामीणों का कहना अगर वे सभी गाड़ी रोककर ग्रामीणों से बात करते, तो ऐसी घटना नहीं घटती.
बता दें जिन लोगों के साथ पिटाई हुई उनकी पहचान कांग्रेस के जिला महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला, जनपद सदस्य धरमु सिंह लांजीवर और आदिवासी कोरकू समाज के तहसील अध्यक्ष ललित बारस्कर के रूप में हुई है. शाहपुर पुलिस ने पीड़ित धर्मेंद्र शुक्ला की शिकायत पर नवलसिंग ढाना ग्राम के पांच ग्रामीणों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस का कहना है किसी बात को लेकर नेताओं और ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद मारपीट हुई है.