मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश में ढही घर की दीवार, मलबे में दबे मां-बेटे को ग्रामीणों ने निकाला - बारिश में गिरी घर की दीवार

बारिश से पलासपानी गांव में एक घर की दीवार गिर जाने से घर में सो रहे मां-बेटे मलबे में दब गए. दोनों को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां मां-बेटे का इलाज जारी है.

Mother and son buried in wall debris
दीवार के मलबे में दबे मां-बेटे

By

Published : Aug 22, 2020, 9:28 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के पलासपानी गांव में बारिश से दो मकानों की दीवारें गिर गई. दीवार ढहने से घर में सो रहे मां-बेटे मलबे में दब गए. ग्रामीणों ने मां-बेटे को मलबे से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मां की हालत नाजुक बताई जा रही है. घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से बारिश का दौर जारी है.

दीवार के मलबे में दबे मां-बेटे

ग्रामीण श्रवण कुमरे ने बताया कि तेज बारिश के चलते गांव में सुखलाल सलाम के मकान की दीवार ढह गई थी, ये दीवार पड़ोस के जोगिया बाई इवने के घर पर गिरी, जिसके चलते जोगिया बाई के घर की दीवार ढह गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त कमरे में जोगिया बाई और उसका बेटा सुनील इवने सो रहे थे. दीवार ढहने से दोनों मलबे में दब गए.

ग्रामीणों ने दोनों को रेस्क्यू कर पाढर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां मां की हालत गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों ने एंबुलेंस को भी फोन लगाया था, लेकिन एंबुलेंस वक्त पर नहीं पहुंची, जिसके चलते ग्रामीणों ने निजी वाहन से दोनों को अस्पताल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details