मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेजुबान को जमीन से निकालकर महिला की मौत का लिया बदला - Madhya Pradesh news

कोबरा सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गयी जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला की मौत का बदला सांप की मौत से लिया.

सांप की मौत से महिला की मौत का बदला

By

Published : Jun 9, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Jun 9, 2019, 9:22 AM IST

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. चिचोली विकास खंड के गांव धनियाजाम में जहरीले सांप कोबरा के काटने से महिला की मौत हो गयी थी. जिसका बदला सांप की मौत से लिया गया.

सांप की मौत से महिला की मौत का बदला

मृतक महिला विनीता मर्सकोले सुबह मक्का पीस रही थी. इस दौरान सांप ने उसे डस लिया. महिला को काटने के बाद सांप बिल में घुस गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद गांववाले वहां इकट्ठा हो गए. इस दौरान ग्रामीणों ने महिला को बचाने के लिए झाड़फूंक का सहारा लिया.

हैरानी की बात ये है कि झाड़फूंक वालों के कहने पर कोबरा सांप को जमीन से निकाल कर रस्सी और तार से सहारे बांध दिया. सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी और लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया.बताया जा रहा है कि इसके बाद महिला की झाड़फूंक कराई गई और उसके बाद महिला को चिचोली अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई. रस्सी और तार से बंधे कोबरा की भी मौत हो गई. इस मामले में एसडीओ फॉरेस्ट राजेंद्र मिश्रा का कहना कि कोबरा सांप वन्य प्राणी की श्रेणी में आता है लिहाजा अगर जांच में कोई भी दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी.

Last Updated : Jun 9, 2019, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details