बैतूल। सरकार की योजनाओं और प्रयासों के बाद भी कई गांव में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. वहीं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाएं गांवों में असफल होती नजर आ रही हैं.
इस गांव में नहीं है सड़क, कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल जाते हैं नौनिहाल - कीचड़ भरे रास्ते
बैतूल के आमला जनपद पंचायत के गांव छिंदी में पक्की सड़क नहीं है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्कूली छात्रों को कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल आना-जाना पड़ता है.
इस गांव में नहीं है पक्की सड़क
इस मामले में अधिकारियों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण करने का आश्वासन दिया है. वहीं स्थानीय विधायक ने प्रदेश सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां भी जिले में भाजपा को लीड मिली वहां कोई भी काम स्वीकृत नहीं हो रहे हैं.
Last Updated : Oct 20, 2019, 3:08 PM IST