मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत के डंपर से बाउंड्रीवा्ॅल टूटने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश, तहसीलदार से की शिकायत - अवैध रेत परिवहन

बैतूल में अवैध परिहवन जोरो पर चल रहा है. वहीं आए दिन ग्रामीणों को नुकसान झेलना पड़ता है. वहीं रेत के डंपर से बांसपुर ग्राम पंचायत की बाउंड्रीवाॅल टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसीलदार से की है.

Villagers complaining to Tehsildar
तहसीलदार से शिकायत करते ग्रामीण

By

Published : Sep 3, 2020, 1:05 AM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के बांसपुर में अवैध परिवहन कर रहे रेत के डंपर से बांसपुर ग्राम पंचायत की बाउंड्री को टक्कर मार तोड़ दी. ग्रामीणों ने बुधवार को भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपक उइके के नेतृत्व में घोड़ाडोंगरी तहसील कार्यालय पहुंचा कर तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा से शिकायत की है. बता दें, इसके पहले भी रेत के डंपर से टक्कर मारकर बिजली का पोल तोड़ दिया था. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

घोड़ाडोंगरी के पास बांसपुर में इन दिनों रेत का अवैध परिहवन जोरों पर चल रहा है. रेत परिवहन करने वाले डंपर बेलगाम होकर अंधीरफ्तार से चलते हैं. जिसके कारण पिछले दो दिन से ग्राम बांसपुर के ग्रामीण खासे परेशान हो गए हैं. 2 दिन पहले ही डंपर ने 11 केवी बिजली के लाइन के पोल पर टक्कर मार कर गिरा दिया था. जिससे बांसपुर में दो दिन तक अंधेरा छाया रहा. मंगलवार रात ग्राम पंचायत बांसपुर की बाउंड्रीवाल को डंपर ने टक्कर मार दी जिससे बाउंड्रीवाॅल क्षत्रिग्रस्त हो गई. इससे बांसपुर के ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल पनप गया है.

भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपक उइके ने तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा से चर्चा के दौरान डंपर चालकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही शासन द्वारा अभी उत्खनन पर रोक होने के बावजूद बड़े पैमाने पर नदी से अवैध उत्खन का आरोप रेत माफिया पर लगाया है. घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही बांसपुर के ग्रामीणों से अवैध उत्खनन के मामले में प्रशासन को पूरा साथ देने की अपेक्षा भी की जिससे अवैध उत्खनन पर रोक लगाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details