बैतुल।जिले के सालबर्डी में महाराष्ट्र के विधायक देवेंद्र भोयार और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का मुक्की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक अपने समर्थकों को हटा रहे हैं, इसी दौरान एक महिला पुलिसकर्मी उन्हें धक्का देते दिखाई पड़ रही है. तभी वहां डंडा लेकर एक अन्य पुलिस कर्मी पहुंच जाता है और वो भी विधायक को धक्का देता नजर आ रहा हैं.
महाराष्ट्र के विधायक और बैतूल पुलिस के बीच धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल, ये है मामला - धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल
शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के दर्शन करने सालबर्डी आए महाराष्ट्र के विधायक देवेंद्र भोयार एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक के साथ मध्य प्रदेश पुलिस धक्का-मुक्की करती नजर आ रही है.
दरअसल, सालबर्डी में भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर है, जहां महाराष्ट्र से भारी संख्या में श्रद्धालु मप्र पहुंचते हैं. शिवरात्रि के दिन विधायक भी वहां पहुंचे थे. इसी दौरान लाइन में लगे श्रद्धालुओं के साथ उनकी धक्का-मुक्की हो गई. जिसके चलते उन्होंने वहां मौजूद एसडीओपी को व्यवस्था संभालने के लिए कहा और वीआईपी ट्रीटमेंट की मांग की. इसी बात को लेकर पुलिस और विधायक के बीच विवाद हो गया.
बता दें कि, देवेंद्र हाल ही में हुए चुनाव में महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अनिल बोंडे को हराकर मोर्शी से निर्दलीय विधायक चुने गए हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक ने जहां घटना पर नाराजगी जताई है, तो वही बैतूल पुलिस ने विधायक के व्यवहार पर भी आपत्ति जताई है.