बैतूल। घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के बरेठा घाट पर बुधवार सुबह सड़क पार कर रहे 1 भालू को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के काफी देर बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और भालू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
सड़क पार कर रहे भालू को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत - Unidentified vehicle crushed bear
बैतूल के घोड़ाडोंगरी में सड़क पार कर रहे 1 भालू को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.भालू के शव का पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
फाइल फोटो
रेंजर जीएस पवार के मुताबिक भालू सुबह घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के बरेठा घाट पर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान बैतूल की ओर से आने वाले किसी बड़े वाहन की चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि भालू के जबड़े का हिस्सा दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया. भालू के शव का पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. रेंजर ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाशी के भी प्रयास किए जा रहे है.