मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनोखी है नरागृ वाटिका, जिससे मिलती है नक्षत्रों और राशियों की जानकारी - बैतूल जिले में बनी अनोखी नरागृ वाटिका

बैतूल जिले के कान्हावाड़ी गांव सरपंच और पंचायत सचिव ने मिलकर एक नरागृ वाटिका का निर्माण करवाया है, जिसे नक्षत्रों के हिसाब से बनाया गया है. यह वाटिका पूरे जिले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

betul  news
बैतूल न्यूज

By

Published : Aug 6, 2020, 4:29 PM IST

बैतूल।जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में आने वाले कान्हावाड़ी गांव में पौधों की एक ऐसी वाटिका तैयार की गई है, जो पूरे जिले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. वाटिका तीन चक्रों में बनाई गई है. जिसे गृह और नक्षत्रों के हिसाब से बनाया गया है. जिसके बाहरी चक्र में 27 नक्षत्रों के नाम से पौधों का रोपण किया गया, मध्य चक्र में 12 राशियों के नाम से पौधे लगे हैं. वहीं वाटिका के केंद्र में ग्रह नक्षत्र एवं राशियों के स्वामी सूर्य के पौधे का रोपण किया गया है.

ड्रोन से लिया गया वाटिका का शाट्स

घोड़ाडोंगरी के जनपद सीईओ दानिश अहमद खान ने बताया कि, यह नरागृ वाटिका पूरे प्रदेश में पहली ऐसी वाटिका है, जिसकों देखने के लिए लोगों में उत्साह है. वाटिका में ग्रह नक्षत्रों एवं राशियों के अनुरूप पौधों का रोपण कर तैयार की गई है. उन्होंने बताया कि, वाटिका परिसर में तुलसी कानन की स्थापना भी की गई है, जिसमें तुलसी के पौधों की सात प्रजातियों का रोपण किया गया है. सीईओ दानिश अहमद खान ने बताया कि, नरागृ वाटिका घूमने के लिहाज से एक अच्छा स्थान है. यहां आने वाले लोगों के लिए एक्यूप्रेशर टाइल्स भी पार्क में तैयार किया गया है. ताकि लोगों को सुविधा हो.

6 लाख 10 हजार रुपए में हुई तैयार

कान्हावाडी गांव चुना जा चुका है सांसद आदर्श ग्राम

कान्हावाडी गांव को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में भी चुना जा चुका है. जबकि अब नरागृ वाटिका से गांव की सुंदरता और बड़ गई है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने भी इसकी तारीफ की है.

सांसद आदर्श ग्राम है कान्हावाड़ी गांव

6 लाख 10 हजार में बनी वाटिका

इस वाटिका का निर्माण नरेगा और 14वें वित की राशि को अभिसरण कर बनाया गया है. जिसकी कुल लागत 6 लाख 10 हजार है. जिसमें ग्राम पंचायत कान्हावाडी के सरपंच कमलेश परतें और सचिव ममता कोल को भी बधाई दी गई है.

बैतूल जिले में आकर्षण का केंद्र बनी नरागृ वाटिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details