मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो युवकों ने कोरोना से जीती जंग, पुष्पवर्षा कर किया गया उत्साहवर्धन - Won the battle with corona

बैतूल जिले में दो और कोरोना के मरीजों ने जंग जीत ली है. जिसके बाद अस्पताल के स्टॉफ ने पुष्पवर्षा और तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया.

Two youths beat Corona in betul
दो युवकों ने दी कोरोना को मात

By

Published : Aug 10, 2020, 1:16 PM IST

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी में दो लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. रानीपुर के फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी और पाथाखेड़ा के युवक ने कोरोना को मात दी है. दोनों के स्वस्थ होने पर सोमवार को घोड़ाडोंगरी के कोविड-19 केयर सेंटर पर बीएमओ डॉक्टर संजीव शर्मा सहित घोडाडोंगरी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुष्पवर्षा कर ताली बजाकर सभी को विदाई दी. बता दें कि घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में अब तक 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 57 लोग ठीक हो गए हैं.

बीएमओ डॉक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 केयर सेंटर घोड़ाडोंगरी में भर्ती रानीपुर के फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी और पाथाखेड़ा के युवक के स्वस्थ होने पर विदाई दी गई. 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को उनके घर पहुंचाया गया. घोड़ाडोंगरी ब्लॉक 65 कोरोना पॉजिटिव में से 57 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं. वहीं सात मरीज अभी भी उपचाररत हैं. वहीं 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना पॉजिटिव के स्वस्थ होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोडाडोंगरी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर संजीव शर्मा, डाॅक्टर मनोज सूर्यवंशी, बीसीएम प्रकाश माकोडे, नोडल नितिन दवंडे, स्टाॅफ नर्स, फार्मास्टि ने पुष्पवर्षा और ताली बजाकर विदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details