मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूलः नकली जेवर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिलाएं देती थीं वारदाता को अंजाम - Betul news

बैतूल जिले में नकली जेवर बेचने वाले ठग गिरोह को पुलिस के हवाले किया गया है इस गिरोह की दो महिलाएं सर्राफा व्यापारियों को नकली जेवरात बेच रहीं थी.

Betul
Betul

By

Published : Sep 22, 2020, 2:50 AM IST

बैतूल। जिले में नकली जेवर बेचने वाले एक ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें दो महिलाएं नकली जेवर बेचते हुए पकड़ी गई. सर्राफा व्यवसायियों ने इन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. जिस पर इनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए इनके पास से नकद राशि और नकली जेवर जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Betul

बैतूल के सर्राफा बाजार में उत्तर प्रदेश की रहने वाली दो महिलाएं अपने मासूम बच्चों के साथ घूम कर चांदी के पायल बेचने की कोशिश कर रही थी. एक ज्वेलर को उन्होंने ढाई सौ ग्राम चांदी की पायल बेच दी, इन महिलाओं के जाने के बाद जब ज्वेलर को संदेह हुआ तो उसने पायलों की जांच की तो यह पायल नकली पाई गई.

इसकी सूचना पूरे सर्राफा व्यवसायियों को दी गई और इन महिलाओं की तलाश शुरू की गई. जिस पर एक महिला तो तत्काल मिल गई, वहीं दूसरी महिला भागने ही वाली थी की उसे बस स्टैंड के पास से सराफा व्यवसायियो और पुलिस ने पकड़ लिया.

पुलिस का कहना है कि मूलतः उत्तर प्रदेश की रहने वाली इन महिलाओं के पास से छब्बीस हजार की नगक राशि और ज्यादा मात्रा में चांदी के नकली आभूषण बरामद किए गए हैं.इन आभूषणों की जांच कराई गई तो यह नकली पाए गए, इस गोरखधंधे में एक महिला का पति भी शामिल था, उसकी तलाश की गई लेकिन वो भाग गया.पुलिस मामले की जांच कर रही है समय रहते अगर यह महिलाएं पकड़ी नहीं जाती तो वह बड़ी मात्रा में नकली आभूषण सर्राफा बाजार में बेच कर चली जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details